रातों-रात सुपरमॉडल बना
दिहाड़ीदार मजदूर
केरल के एक दिहाड़ी मजदूर की किस्मत रातों रात चमक गई है.
60 साल के मम्मिका रातों-रात
स्टार बन गए हैं.
मम्मिका एक मजदूर हैं और आमतौर
लुंगी और कमीज पहनते हैं लेकिन
अब वो सूट-बूट में मॉडलिंग
कर रहे हैं.
उनके इस जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
के फोटोज और वीडियोज इंटरनेट
पर तहलका मचा रहे हैं.
mammikka (2)
mammikka (2)
मम्मिका के इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे
फोटोग्राफर और ग्राफिक डिजाइनर शारीक वायालिल का हाथ है.
शारीक SHK डिजिटल वेडिंग स्टूडियो के फाउंडर हैं. मम्मिका के इन खूबसूरत तस्वीरों को सबसे पहले उन्होंने ही
अपने इंस्टाग्राम पर शेयर
किया था.
मम्मिका और शारीक पड़ोसी हैं. शारीक
को मम्मिका में एक खास फोटोग्राफी
लुक नजर आया.
मम्मिका का कहना है कि उन्होंने कभी
नहीं सोचा था कि इस फोटोशूट से वो
इतने लोकप्रिय हो जाएंगे.
ट्रेंडी ब्लेजर और सनग्लासेज में मम्मिका प्रोफेशनल मॉडल को कड़ी टक्कर
दे रहे हैं.
यहां लुक को फॉर्मल टच देने के लिए
मम्मिका ने हाथों में आईपैड भी
पकड़ा हुआ था.
फोटोशूट से पहले मम्मिका का मेकओवर
किया गया और इसका भी एक
वीडियो बनाया गया.
mammikka (1)
mammikka (1)
इन फोटोज के देखने के बाद कुछ लोग मम्मिका की तुलना तमिल अभिनेता विनायकन से भी कर रहे हैं.