KGF 2 Review : एंटरटेनेमंट की सुनामी है यश
की 'केजीएफ 2', सीटियों और तालियों से
गूंज उठा सिनेमाहॉल
KGF Chapter 2 बड़े परदे पर लौटा बीते
दिनों का एंग्री यंगमैन
ये फिल्म सिनेमा में ‘एंग्री यंगमैन’ का वजूद
भी तलाशती है
फिल्म में रॉकिंग स्टार यश, संजय दत्त, रवीना
टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज
मुख्य किरदारों में हैं
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की कहानी सुनाने के
लिए इस बार आनंद नहीं है। कहानी उनका
बेटा विजयेंद्र सुना रहा है।
रॉकी के किरदार में यश ने फिर एक बार
महफिल लूट ली है। उनका मैनरिज्म
तालियां बटोरता है।
‘केजीएफ 2’ रिश्तों की वह तुरपाई है जो समाज
को जोड़ने में मदद करती है।
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में यश के बाद रवीना
टंडन और संजय दत्त दोनों का
काम दमदार है।
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ एक विशुद्ध मसाला फिल्म
है। कहानी बहुत हिंसक है। किरदार बातें कम
करते हैं, अस्त्र शस्त्र ज्यादा चलाते हैं।