दोबारा शादी करने जा रहीं
टीना डाबी
2016 बैच की UPSC टॉपर IAS टीना
डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
टीना दोबारा शादी करने जा रही हैं. सोशल
मीडिया पर उनकी सगाई की तस्वीरें वायरल हैं.
अपनी सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए टीना ने लिखा, 'मेरे होंठों पर तुम्हारी
दी हुई मुस्कान है.'
टीना के मंगेतर 2013 बैच के IAS प्रदीप गवांडे हैं. दोनों की उम्र के बीच
13 साल का फासला है.
इससे पहले टीना ने 2018 में कश्मीर के रहने वाले IAS अतहर खान से
शादी की थी.
अतहर 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर थे. ट्रेनिंग के दौरान दोनों में
प्यार हुआ था.
शादी से लेकर इनके तलाक की खबरों ने खूब सुर्खिया बटोरी थीं.
ऐसी चर्चा थी कि वैचारिक मतभेद की वजह से दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
टीना जहां जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगी
वहीं अतहर आज भी सिंगल हैं.
टीना और अतहर दोनों की सोशल मीडिया
पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज
शेयर करते रहते हैं.