टीवी एक्ट्रेस Debina Bonnerjee और Gurmeet
Choudhary के फैंस के लिए एक बड़ी
खुशखबरी है
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी आखिरकार मां बन
गई हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है।
शादी के 11 सालों बाद गुरमीत चौधरी-देबिना
के घर नन्हीं परी की किलकारी गूंजी है।
देबिना ने 3 अप्रैल को बिटिया को
जन्म दिया है
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी
लाडली का पहला Video शेयर किया है
सोशल मीडिया पर अपनी लाडली की वीडियो शेयर
कर इस स्टार कपल ने नन्ही परी के आगमन
की जानकारी दी है
नन्ही परी के आने से गुरमीत और देबिना काफी खुश
हैं. वीडियो में इस कपल के खुशी की झलक
आप साफ तौर पर देख सकते हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स देबिना और गुरमीत की
बेटी पर प्यार बरसा रहे हैं और उन्हें
शुभकामनाएं दे रहे हैं.
प्रेग्नेंसी के दौरान देबिना ने खुद का
बेहद ध्यान रखा और खूब
योगा भी किया
आपको बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
ने 2011 में ही शादी रचाई थी और अब 11 सालों
के बाद दोनों के घर किलकारी गूंजी है.
देबिना और गुरमीत को एक साथ 'रामायण' धारावाहिक
में देखा गया था. जिसमें दोनों ने राम और सीता की
भूमिका निभाई थी.