लंबी टांगों के कारण मॉडल को डेटिंग के लिए नहीं मिल रहे लड़के

 अच्छी लंबाई होना लोग पसंद करते हैं. हालांकि कई बार ये परेशानी का सबब भी बन जाती है.

 रूसी मॉडल एकातेरिना लिसिना के लिए भी उनकी हाइट परेशानी का कारण बन गई है.

एकातेरिना की हाइट 6 फीट 9 इंच है. वह दुनिया की सबसे लंबी हाइट वाली महिला हैं.

उनका ये रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज है. 

ज्यादा लंबाई होने के कारण रुसी मॉडल की लव लाइफ भी प्रभावित हुई है. 

'डेली स्टार' के मुताबिक उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी हाइट के बराबर पार्टनर मिलना मुश्किल हो गया है. 

साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि रिश्ते में हाइट मायने नहीं रखती. 

वो खुद अपने से 1 फुट छोटे हाइट वाले लड़के से डेटिंग करने को तैयार हैं. 

बता दें कि रुसी मॉडल एकातेरिना लिसिना एक बास्केटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं. रिटायरमेंट के बाद वह मॉडलिंग में आ गई थी.