अल्लू अर्जुन की आने
वाली फिल्में
पुष्पा का क्रेज लोगों पर साफ दिखाई दे रहा
है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर
धमाल मचा दिया है.
पुष्पा फिल्म के गाने ही नहीं डायलॉग्स भी फैंस के दिल और दिमाग पर छा गए हैं.
इन दिनों अल्लू अर्जुन आइकन की शूटिंग
में बिजी हैं, इसमें उनके साथ
पूजा हेगड़े हैं.
बोयापति श्रीनु के साथ अल्लू अर्जुन अपने
अगले प्रोजेक्ट में नजर आ
सकते हैं.
बोयापति श्रीनु के साथ अल्लू अर्जुन अपने
अगले प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं.
के जी एफ के निर्देशक प्रशांत नील अपनी
अगली फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ कर सकते हैं.
गैराज जैसी ब्लॉकबबस्टर देने के बाद अब
कोरतल्ला शिवा अल्लू अर्जुन के साथ अपनी
अगली फिल्म साइन करने वाले हैं.
मुरुगदॉस भी अपनी अगली फिल्म के लिए अल्लू
अर्जुन को साइन कर रहे हैं, फिलहाल तो दोनों
के बीच बातचीत चल रही है.