कच्चा बादाम के बाद अमरूद वाले
का वीडियो भी वायरल
सूट-बूट पहने भुबन अब सोशल मीडिया
स्टार बन चुके हैं.
कच्चा बादाम गाने का खुमार इस वक्त हर किसी पर छाया हुआ है.
सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोगों और
जानवरों से भी इस गाने पर रील्स
बनाते नहीं थक रहे हैं.
कच्चा बादाम गाने के तरह ही एक अमरूद
बेचने वाले का वीडियो वायरल
हो रहा है.
इस वीडियो में एक व्यक्ति गाना गाते हुए
अमरूद बेचते हुए नजर आ रहा है.
पिछले कुछ दिनों से 'कच्चा बादाम' सॉन्ग
लगाता ट्रेंड में बना हुआ है.
रानू मंडल ने कच्चा बादाम गाने को अपने
अलग ही अंदाज में गाया है.
रानू का ये वर्जन सुनने के बाद कुछ लोग
उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस गाने को यूजर्स द्वारा
बेहद पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि कच्चा बादाम के सिंगर भुवन
सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं.
सूट-बूट पहने भुबन अब सोशल मीडिया
स्टार बन चुके हैं.
कच्चा बादाम सिंगर को बच्चे से लेकर बड़े
तक सब पहचानने लगे हैं.