दूसरी पत्नी को तलाक देने से
आमिर लियाकत का
इनकार
पाकिस्तान के PTI नेता आमिर लियाकत
हुसैन अपनी तीसरी शादी के बाद
से ही चर्चा में हैं.
49 साल के आमिर ने 18 साल की सईदा दानिया से शादी की है.
आमिर की तीसरी शादी के दिन ही उनकी
दूसरी पत्नी टूबा ने उन्हें इंस्टाग्राम
के जरिए तलाक दे दिया.
अपनी पोस्ट में टूबा ने खुलासा किया
था कि दोनों पिछले 14 महीनों से
अलग रह रहे थे.
टूबा के साथ तलाक पर अपनी राय रखने
के बाद आमिर एक बार फिर
लाइमलाइट में आ गए हैं.
मीडिया को दिए इंटरव्यू में आमिर ने दावा
किया कि टूबा अभी भी
उनकी पत्नी हैं.
आमिर ने कहा कि टूबा ने जो खुला लिया
है उसमें मेरी सहमति को ध्यान में
नहीं रखा गया था.
उन्होंने कहा कि अगर टूबा फिर से निकाह
करती हैं, तो यह नाजायज होगा क्योंकि
उनका खुला अमान्य है.
आमिर ने कहा, 'टूबा जब चाहे मेरे पास
आ सकती हैं लेकिन दानिया अब
हमेशा रहने वाली है.'
वहीं दानिया का कहना है कि उन्हें टूबा से
कोई दिक्कत नहीं है और वो उसे
अपनी बड़ी बहन मानेंगी.
इन सबके बीच टूबा ने सोशल मीडिया
पर आमिर के इन दावों को
खारिज किया है.
टूबा ने लिखा है कि मैंने संवैधानिक अधिकार
के अनुसार कोर्ट के जरिए आमिर को
तलाक दिया है.
उन्होंने लिखा, 'मेरे तलाक को अदालत
ने पाकिस्तान के कानूनों के अनुसार
मंजूरी दी थी.'