Weather Update: देशभर में मानसून की बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर बरस रही है। देश के लगभग सभी राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों में जहां बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है वहीं मैदानी इलाकों में भी बारिश ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि किन राज्यों का मौसम आज कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में अभी और होगी बारिश
मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में जहां धूप देखने को मिली वहीं कुछ हिस्से ऐसे भी थे जहां आसमान में काले बादल छाए हुए थे। हालांकि कुछ इलाकों में बारिश होने से मंगलवार को दिल्ली का मौसम काफी सुहाना भी बना हुआ था। वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली में बारिश का दौर 19 अगस्त तक जारी रह सकता है। ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
पहाड़ों में आफत की बारिश
वहीं, पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिती बनी हुई है। वहीं कुछ जगहों पर भूस्खलन होने के कारण कई रास्तों को भी बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की मानें तो अभी पहाड़ी इलाकों में और भी ज्यादा बारिश होने की संभावना है। लिहाजा यहां रहने वाले लोगों को बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
यहां होगी बारिश
आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटों के भीतर बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, कर्नाटक, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे समेत उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, दार्जिलिंग में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।