Weather Forecast 20 August 2024 : धूप-छांव के बीच उमस का सितम,

0
Weather Alert

कल का मौसम 20 अगस्त 2024: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है। हालांकि दिल्ली में रुक-रुक कर हल्की बारिश देखने को मिल रही है, लेकिन अचानक तेज धूप के दर्शन भी हो रहे हैं। जिससे उमस वाली गर्मी बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश कम होने की वजह से धूप का समय बढ़ सकता है और उमस वाली गर्मी परेशान कर सकती है। अगस्त में बारिश का कोटा पहले ही पूरा हो चुका है। अगस्त में बीते कई दिनों से रोज बारिश हो रही है, लेकिन दो दिनों से इसमें कुछ कमी आई है।

उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में मध्यम बारिश दर्ज की गई। देहरादून और बागेश्वर में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई है। इसके अलावा पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा, ’19 और 20 अगस्त को अच्छी बारिश होने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। जबकि, मंगलवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।’

कल आपके यहां कैसा रहेगा तापमान?
शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली2734
नोएडा2834
गाजियाबाद2835
पटना2733
लखनऊ2532
जयपुर2636
भोपाल2432
मुंबई2734
अहमदाबाद2635
जम्मू2533
राजस्थान में जोरदार बारिश

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई।
इस दौरान सबसे अधिक 58 मिलीमीटर बारिश नाथद्वारा में दर्ज की गई। इसके अलावा धौलपुर के राजाखेड़ा में 47 मिमी, भीलवाड़ा के सहाड़ा में 35 मिमी, सवाई माधोपुर में 30 मिमी व बूंदी नैनवा में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पाली, करौली, जयपुर व दौसा में भी कई जगह बारिश हुई। राज्य में सर्वाधिक तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस धौलपुर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताहांत कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में फिर भारी बारिश होने की संभावना है।

मुंबई में बरसेंगे बादल

मुंबई में मंगलवार से बारिश की वापसी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, अरब सागर में बने एक सिस्टम के चलते मुंबई व आसपास के क्षेत्र में बारिश होने की संभावना अधिक है। पिछले एक सप्ताह में न के बराबर बारिश दर्ज की गई है। वहीं मॉनसून सुस्त पड़ने के बाद मुंबई के तापमान में वृद्धि हुई। रविवार को मुंबई का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। गर्मी के कारण मुंबईकरों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन जल्द मुंबईकरों को राहत मिल सकती है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments