हम ग्राहक की हर तरह की वित्तीय जरूरतें पूरी करना चाहते हैं: संजीव बजाज

0

नई दिल्ली,04 सितंबर,(The News Air): बजाज समूह की कंपनी बजाज हाउसिंग स्टॉक्स मार्केट्स में लिस्ट हुई है। बिजनेस शुरू करने के सात साल के बाद इस कंपनी ने खुद को लिस्ट कराया है। मनीकंट्रोल ने इस बारे में बजाज फिनसर्व के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बजाज से बातचीत की। उनसे बजाज हाउसिंग और बजाज ग्रुप के बारे में कई सवाल पूछे। बजाज ने कहा कि शुरू होने के 7 साल के अंदर बजाज हाउसिंग का आईपीओ पेश करना इस बात का प्रमाण है कि लोगों का कितना ज्यादा भरोसा बजाज ब्रांड में है। दरअसल बजाज हाउसिंग बीते 31 साल में स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध होने वाली बजाज समूह की पहली कंपनी है।

बजाज ने कहा कि उनका मकसद हर भारतीय की वित्तीय जरूरतें पूरा करना है। हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस के बारे में उन्होंने कहा कि इस मार्केट में काफी संभावनाएं हैं। हमारी रणनीति ऐसा प्लेयर बनने की है जिसकी मौजूदगी हर बिजनेस में हो और जिसका फोकस टॉपलाइन और बॉटमलाइन दोनों पर हो। साथ ही हम ग्राहकों की उम्मीदें पूरी करना चाहते हैं। बजाज हाउसिंग सिर्फ 7 साल पुरानी है, लेकिन इसकी लोनबुक 97,000 करोड़ रुपये की है। हमने ग्राहकों तक पहुंचने में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। बजाज हाउसिंग पहले से ही डिपॉजिट नहीं लेने वाली देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है।

बजाज हाउसिंग के आईपीओ में शेयरों के ज्यादा प्राइस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह उस बिजनेस का सही वैल्यूएशन है, जिसे हमने बनाया है। हमारी बुक की जो क्वालिटी है और जो ग्रोथ हमने दिखाया है, यह उसकी कीमत है। हमारी तुलना किसी दूसरे एनबीएफसी से नहीं की जा सकती। बोर्ड ने जो फैसला लिया है, मैं उम्मीद करता हूं कि वह एक फेयर प्राइस है, जो मौजूदा और नए दोनों शेयरहोल्डर्स के लिए फायदेमंद है।

बजाज हाउसिंग के कैपिटल के बारे में उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि अगले तीन साल में हमारी जरूरत क्या है। बजाज हाउसिंग के आईपीओ से हमें कुछ और साल के लिए पूंजी मिल गई है। दरअसल हम हर भारतीय की फाइनेंशियल लाइफ साइकिल का पार्टनर बनना चाहते हैं। इसकी शुरुआत लोन और इंश्योरेंस से हुई थी। बाद में कई तरह के लोन और इंश्योरेंस की शुरुआत की। हमने म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू किया है। हम इंडिविजुअल कस्टमर्स और छोटे एवं मीडियम बिजनेसेज की जरूरतें पूरी कर रहे हैं। हमारे हर बिजनेस का अपना डिस्ट्रिब्यूशन चैनल है, जो फिजिकल और डिजिटल दोनों तरह से है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments