जालंधर (The News Air) जालंधर शहर के गाडी गुल्ला में भारत पेट्रोलियम के पंप पर उस जम कर हंगामा हो गया जब एकल ग्राहक हाथ में पानी मिक्स पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंच गया। ग्राहक ने कहा कि उसने अपनी बाइक में पंप से तेल डलवाया था। लेकिन रास्ते में ही उसकी बाइक खड़ी हो गई। स्टार्ट नहीं हो रही थी तो वह उसे खींच कर मैकेनिक के पास पहुंचा। मैकेनिक ने उसे बताया कि बाइक की टंकी में पानी है।
जबकि पेट्रोल पंप के प्रबंधकों का कहना है कि एेसा संभव ही नहीं है कि पेट्रोल में पानी आ जाए। पंप के प्रबंधकों ने कहा कि ग्राहक को पंप के तेल का सैंपल भी दिखा दिया गया है। लेकिन वह मानने के तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस बात को तब मानते यदि और भी वाहन खराब होते और उनकी टंकियों से भी पेट्रोल के साथ पानी निकलता। उन्होंने कहा कि यह युवक की शरारत भी हो सकती है।
पेट्रोल में पानी दिखाता ग्राहक
मौके पर पहुंची पुलिस बोली जांच करेंगे
जिस युवक के मोटरसाइकिल की टंकी से पानी निकला उसने इसरी शिकायत पुलिस को भी की। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। पेट्रोल के सैंपल लेकर जांच करवाई जाएगी। हालांकि इसी बीच वह मकैनिक भी मौके पर पहुंचा था जिसने टंकी लमें से पानी मिक्स पेट्रोल निकाला था। उसने कहा कि पहले भी ऐसे वाहन आए हैं जिनकी टंकियों से पानी निकला था।