Voter List Fraud : वोटर लिस्ट में व्यापक गड़बड़ी और ‘वोट चोरी’ को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनाव आयोग (Election Commission) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra), कर्नाटक (Karnataka) सहित कई राज्यों की मतदाता सूचियों का हवाला देते हुए दावा किया कि बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है।
रायबरेली (Rae Bareli) से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर चुनाव आयोग (Election Commission) और भाजपा (BJP) पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीते कुछ चुनावों में चुनावी धांधली बड़े पैमाने पर हुई है। उन्होंने कई राज्यों की मतदाता सूचियों (Voter Lists) को सामने रखकर उदाहरण दिया कि एक ही पते (Address) पर कई नाम दर्ज हैं, कई मकान नंबर (House Number) शून्य (0) हैं और वोटर के पिता का नाम भी गलत लिखा गया है। उदाहरण के तौर पर एक जगह पिता का नाम “dfojgaidf” दर्शाया गया है।
राहुल गांधी ने कर्नाटक (Karnataka) के महादेवपुरा (Mahadevapura) विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि वहां बड़े स्तर पर वोटर लिस्ट में हेरफेर कर भाजपा को एकतरफा फायदा पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में इसी क्षेत्र में 1,00,250 वोटों की चोरी हुई। कई पते पर 50-50 मतदाता दिखाए गए, जिनके नाम एक जैसे थे पर तस्वीरें अलग थीं।
उन्होंने दावा किया कि इस गड़बड़ी का पता लगाने में उनकी टीम को छह महीने लगे और निर्वाचन आयोग जानबूझकर वोटर लिस्ट का मशीन से पढ़ा जाने योग्य (Machine Readable) डेटा देने से इनकार कर रहा है ताकि असलियत उजागर न हो।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि बेंगलुरु (Bengaluru) मध्य लोकसभा क्षेत्र की सात में से छह विधानसभा सीटों पर भाजपा को बढ़त नहीं मिली, लेकिन केवल महादेवपुरा में उसे भारी वोट मिले। इसी से साबित होता है कि गड़बड़ी सुनियोजित थी।
राहुल गांधी ने कहा, “हमारे संविधान (Constitution) में हर नागरिक को एक वोट का अधिकार (One Person, One Vote) है, लेकिन अब यह सवाल उठता है कि क्या ये अधिकार सुरक्षित है?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर के बावजूद पार्टी हर बार जीत कैसे जाती है, यह सोचने वाला विषय है।
उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां सर्वेक्षण कुछ और कह रहे थे लेकिन नतीजे उलट आए। राहुल गांधी के अनुसार, महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच पांच महीनों में 1 करोड़ नए मतदाताओं के नाम जोड़ दिए गए, जो कि संदेह को और गहरा करता है।
उन्होंने कहा, “मतदान खत्म होने के बाद शाम 5:30 बजे के बाद अचानक भारी वोटिंग हुई, जिससे नंबर मेल नहीं खाते। जब हमने इसकी सीसीटीवी फुटेज मांगी तो चुनाव आयोग ने कहा कि वो फुटेज नष्ट कर दी जाएंगी। यह बेहद संदिग्ध है।”
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने निर्वाचन आयोग से ‘मशीन रीडेबल’ वोटर लिस्ट मांगी तो उन्हें इनकार कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा और आयोग की मिलीभगत से चुनावी धांधली हो रही है और इसका सबूत उनके पास ‘एटम बम’ की तरह है। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को “आधारहीन” और “निंदनीय” बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि राहुल गांधी अब चुनाव आयोग और उसके अधिकारियों को धमका रहे हैं।






