Vodafone Idea: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 25% बढ़ सकता है वोडाफोन का शेयर, ब्रोकरेज ने अभी ‘खरीदने’ की दी सलाह – vodafone idea shares citi maintains buy rating with a a price target of rs 22 per share

0

Vodafone Idea Shares: ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर अपनी “Buy (खरीदें)” रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही इस शेयर को 22 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई है कि सुप्रीम कोर्ट वोडाफोन आइडिया की AGR क्यूरेटिव याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो जाएगा। सिटी ने कहा कि अगर इस मामले में कोई भी फैसला कंपनी के पक्ष में जाता है, तो इससे उसके AGR बकाया राशि में काफी कमी आ सकती है, जिसका फायदा सीधे निवेशकों को मिलेगा। यह मामला लंबे समय से अटका हुआ है, और अब 30 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट वोडाफोन आइडिया की याचिका पर सुनवाई करेगा।

सिटी का कहना है कि अगर AGR बकाये में राहत मिलती है, तो वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 4 से 5 रुपये प्रति शेयर या इससे भी अधिक का उछाल आ सकता है। यानी मौजूदा भाव पर 25% से अधिक का इजाफा देखने को मिल सकता है।

सिटी की इस रिपोर्ट के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर आज 29 अगस्त को कारोबार के दौरान 3 फीसदी से भी अधिक उछलकर 16.55 रुपये के स्तर तक चलते गए। कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिथले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 80 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है।

फिलहाल, Vodafone Idea पर करीब 70,000 करोड़ रुपये का AGR बकाया है। इस बकाया राशि को कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

इस फैसले का असर सिर्फ वोडाफोन आइडिया तक सीमित नहीं रहेगा। सिटी ने कहा कि अगर AGR बकाया में कोई राहत मिलती है, तो इसका फायदा इंडस टावर्स (Indus Towers) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) जैसी दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को भी मिल सकता है। हालांकि भारती एयरटेल के लिए इसका प्रभाव थोड़ा सीमित रहेगा।

सिटी ने वोडाफोन आइडिया को “हाई रिस्क और हाई रिटर्न” वाला स्टॉक बताया है। मतलब इसमें रिस्क भी ज्यादा है और रिटर्न्स भी बड़े हो सकते हैं। हालांकि, बाकी ब्रोकरेज फर्मों की इस स्टॉक को लेकर अलग-अलग राय है। 22 एनालिस्ट्स में से 13 ने इस स्टॉक को “Sell (बेचने)” की सलाह दी है। जबकि 5 ने “होल्ड” और सिर्फ 4 ने “Buy” रेटिंग दी है। देखना यह होगा कि अब 30 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला रहता है।

 

डिस्क्लेमरः The News Air पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। The News Air यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments