Vodafone Idea Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने कहा कि चीफ जस्टिस की अगुआई वाले सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने AGR बकाया मामले में कंपनी की याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई है। यह इसके लिए अच्छी खबर है। सिटी ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट से वोडाफोन आइडिया के पक्ष में फैसला आता है, तो कंपनी की AGR बकाया राशि में लगभग 30,000 करोड़ रुपये से 35,000 करोड़ रुपये की कमी आ सकती है।
ब्रोकरेज ने 23 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ वोडाफोन आइडिया के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 39 प्रतिशत तेजी आने की संभावना जताता है। सुबह 10.35 बजे के करीब, वोडाफोन आइडिया के शेयर NSE पर 2.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
इससे पहले सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने वोडाफोन आइडिया की तरफ से पेश हुए सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे की दलीलें सुनीं। साल्वे ने कहा कि इस याचिका पर विचार करने की जरूरत है।
साल्वे ने कोर्ट को बताया कि कंपनी की ओर से क्यूरेटिव याचिका सितंबर 2023 में दाखिल की गई थी, लेकिन तब से वोडाफोन आइडिया का रिस्ट्रक्चर हुआ है और कंपनी के निवेशक एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के मुद्दे को बंद करना चाहते हैं।
साल्वे ने अदालत को यह भी बताया कि कंपनी के नए निवेशक AGR बकाया मामले में वोडाफोन आइडिया की सटीक देनदारी जानना चाहेंगे। वोडाफोन आइडिया पर फिलहाल सरकार का करीब 58,254 करोड़ रुपये बकाया है। CJI ने कहा कि वह जल्द ही मामले को सूचीबद्ध करने पर फैसला करेंगे।
वोडाफोन आइडिया ने सितंबर में दाखिल अपनी याचिका कहा, “कंपनी पहले से ही वित्तीय संकट के कगार पर है, जिससे उसके अस्तित्व पर संकट आ खड़ा हुआ है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट का फैसला डिमांड में किसी तरह के क्लर्कियल या गणितिय त्रुटि के सुधार पर कोर, हजारों करोड़ की बकाया राश में किसी भी तरह की कटौती को रोकता है। साथ ही जुर्माने और जुर्माने पर ब्याज भी लगाता है, जो बेहद अन्यायपूर्ण है।”
पिछले एक साल में वोडाफोन के शेयरों में 125 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है, जिससे इसके निवेशकों की संपत्ति दोगुनी से भी अधिक बढ़ गई है। वहीं, इसी दौरान निफ्टी 50 में करीब 25 प्रतिशत की उछाल आई है।
डिस्क्लेमरः The News Air पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। The News Air यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।