Vodafone Idea: वीआई यानी वोडाफोन आइडिया ने अपने 601 रुपये के अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान को फिर से पेश किया है जो एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन की मुफ्त सर्विस दे रहा है। पिछले हफ्ते यह बताया गया था कि अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान को दो अन्य प्रीपेड प्लान 501 रुपये और 701 रुपये के साथ हटा दिया गया था। अब ये प्लान कंपनी की वेबसाइट पर नजर नहीं आ रहे हैं।
601 रुपये के वोडाफोन आइडिया प्लान के फायदे
601 रुपये के प्रीपेड प्लान पर ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगा। रोजाना 3 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे। ये सब फायदे ग्राहकों को 28 दिन तक मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। ये प्रीपेड प्लान ‘बिंज ऑल नाइट’, ‘वीकेंड डेटा रोलओवर’ और ‘डेटा डिलाइट्स’ जैसे फायदों के साथ आता है। इसमें यूजर्स को एक साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल का सब्सिक्रिप्शन मिलेगा।
वोडाफोन आइडिया का 901 रुपये का प्लान
वोडफोन आइडिया का 901 रुपये का वीआई प्रीपेड ऑफर भी डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल 1 साल के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसके फायदे 601 रुपये वाले प्लान की ही तरह है। हालांकि, इसमें 70 दिनों के लिए 3GB इंटरनेट डेटा रोजाना मिलता है। एक और 3,099 रुपये का वीआई प्रीपेड प्लान है जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को रोजाना 1.5GB इंटरनेट डेटा मिलेगा।






