Vodafone Idea (Vi) देश की बड़ी प्रमुख टेलीकॉम प्रोवाइडर्स में से एक है जो लगातार यूजर्स के लिए मोबाइल रीचार्ज पैक अपडेट करती रहती है। कंपनी के सब्सक्राइबर्स पिछले कुछ समय से लगातार कम हो रहे हैं। इसे रोकने के लिए कंपनी ने नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। ये प्लान उन यूजर्स के लिए पेश किए गए हैं जो इंटरनेट डेटा ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। वोडाफोन ने ये प्लान ‘वी छोटा हीरो पैक’ (Vi Chhota Hero Pack) के नाम से लॉन्च किए हैं। जैसा कि नाम से भी पता चलता है, रोचक बात ये है कि इन छोटू पैक्स के साथ कम कीमत में आपको रातभर अनलिमिटिड डेटा दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कंपनी ने ये कौन से नए प्लान पेश किए हैं।
वोडाफोन आइडिया का 17 रुपये का प्लान (Vi Rs 17 Plan):
Vodafone Idea अपने यूजर्स के लिए 17 रुपये का एक प्रीपेड प्लान लेकर आई है जिसमें आपको रातभर अनलिमिटिड डेटा की सुविधा दी जाएगी। यह रात 12 बजे से लेकर सुबहर 6 बजे तक वैध होगा। प्लान की वैधता 1 दिन की है। यहां पर ध्यान दें कि कंपनी ने इसमें SMS बेनिफिट्स शामिल नहीं किए हैं। यह एक डेटा पैक है और रातभर आप जितना मर्जी चाहें डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन रात 12 से 6 बजे के बीच।
वोडाफोन आइडिया का 57 रुपये का प्लान (Vi Rs 57 Plan):
Vi ने नए पैक ऑफर में एक प्लान 57 रुपये में पेश किया है। इसमें आपको कंपनी 7 दिनों की वैधता दे रही है। इसमें भी आपको अनलिमिटिड डेटा मिल रहा है। हालांकि इसमें भी कंपनी ने कॉलिंग या SMS बेनिफिट नहीं दिया है। यहां पर ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि इन प्लान्स का लाभ लेने के लिए यूजर के पास एक एक्टिव प्लान होना आवश्यक होगा।
प्लान खासतौर पर कॉलेज/हॉस्टल स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। जिन्हें रातभर पढ़ाई के दौरान इंटरनेट की आवश्यकता हो सकती है। इसके अलावा सुबह जल्दी की जॉब करने वाले लोगों के लिए भी ये प्लान काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैँ। इन प्लान्स की और अधिक जानकारी आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर या फिर Vi app पर भी देख सकते हैं।