Vivo X200 series Launch : स्मार्टफोन कंपनियां इस साल की आखिरी तिमाही के लिए कमर कस रही हैं। अक्टूबर-नवंबर में क्वॉलकॉम और मीडियाटेक के फ्लैगशिप प्रोसेसर लॉन्च किए जाएंगे, जिसके बाद वनप्लस, वीवो, शाओमी, रेडमी आदि के प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। ऐसी अफवाहें हैं कि Vivo फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाने वाला पहला ब्रैंड बनेगा। वह Vivo X200 सीरीज की शुरुआत कर सकता है। तीन नए मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं जिनमें Vivo X200, X200+ और X200 Pro शामिल हैं। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन भी बताई है।
डीसीएस ने अक्टूबर महीने की तीन तारीखों में से किसी एक तारीख में फोन लॉन्च होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने एक इमेज शेयर की है, जिसमें दिखाया गया कैलेंडर कथित तौर पर चीन के लिए वीवो के इन-हाउस कैलेंडर ऐप का स्क्रीनशॉट है। ऐसा लगता है कि वह वीवो X200 सीरीज के लॉन्च इवेंट की हिंट दे रहे हैं, जो 14, 15 या 16 अक्टूबर को हो सकता है।
माना जा रहा है कि मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर का ऐलान होते ही कंपनी Vivo X200 सीरीज को पेश कर देगी। नया मीडियाटेक प्रोसेसर सीपीयू परफॉर्मेंस के मामले में 30 फीसदी का इम्प्रूवमेंट पेश कर सकता है।
गिजमोचाइना ने लिखा है कि वीवो की फ्लैगशिप सीरीज की तरह ही Oppo Find X8 सीरीज को भी अक्टूबर में लाया जा सकता है। कंपनी Find X8 और Find X8 Pro को लाने का मन बना चुकी है। नए वीवो फोन्स का मुकाबला शाओमी 15 सीरीज के फोन्स से हो सकता है। Xiaomi 15 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट मिलने की बात कही जा रही है।
नई वीवो सीरीज में आने वाले Vivo X200 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा। 50 मेगापिक्सल का बड़ा सेंसर इसमें होगा साथ में मैक्रो क्षमताओं वाला एक पेरिस्कोप कैमरा दिया जाएगा।