Vivo Y35m+ स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी, 8GB रैम, 50MP डुअल कैमरा के साथ इस दिन होगा लॉन्च!

0
Vivo Y35m+ स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी, 8GB रैम, 50MP डुअल कैमरा के साथ इस दिन होगा लॉन्च!

Vivo 2023 की शुरुआत में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Y35m का अपग्रेडेड वर्जन मार्केट में उतारने की तैयारी में है। खबर है कि कंपनी Y35m+ पर काम कर रही है। इस फोन को गूगल प्ले सपोर्ट, 3C और TENAA जैसे सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया जा चुका है। यानि कि कहा जा सकता है, फोन बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है। अब इस फोन को चीन में एक और महत्वपूर्ण लिस्टिंग में देखा गया है। यहां फोन के कई स्पेक्स से पर्दा उठाया गया है। आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में ताजा अपडेट।

Vivo Y35m+ जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकता है। बहुत संभव है कि फोन आने वाले कुछ दिनों में ही चीन में लॉन्च कर दिया जाए। हालांकि अब इस लिस्टिंग में फोन की लॉन्च डेट भी बता दी गई है। प्राइसबाबा की एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च से पहले फोन को चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग में देखा गया है जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन भी लिस्ट किए गए हैं। डिवाइस 6.64 इंच OLED डिस्प्ले के साथ बताया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिल सकता है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर से साथ लिस्ट है।

कैमरा के बारे में बात करें तो इस फोन में डुअल कैमरा देखने को मिलने वाला है, जैसा कि लिस्टिंग में पता चलता है। इसका मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का बताया गया है। जबकि इसके साथ वाले सेंसर के बारे में यहां जानकारी नहीं मिलती है। फ्रंट में यह 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है।

Vivo Y35m+ में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर होने की खबर है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 5,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। फोन में USB-C पोर्ट भी सपोर्टेड बताया गया है। यह Android 13 आधारित OriginOS के साथ आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसे स्टार रिंग ब्लैक और रिपल ग्रीन कलर्स में पेश किया जा सकता है। चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के मुताबिक, इसके 25 मई को लॉन्च होने बात कही गई है। यह जनवरी में लॉन्च हुए Vivo Y35m के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आएगा।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments