Vivo T3 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल हो सकता है प्राइमरी कैमरा

0

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo का T3 Pro 5G जल्द देश में लॉन्च किया जाएगा। यह पिछले वर्ष सितंबर में पेश किए गए T2 Pro 5G की जगह लेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन और प्रमुख फीचर्स का टीजर दिया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ हो सकता है। इसमें 5,500 mAh की बैटरी 80 W फ्लैशचार्ज वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है। T3 Pro 5G में डुअल स्टीरियो स्पीकर यूनिट हो सकती है। इसे हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर देखा गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 3 हो सकता है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड UI पर चल सकता है।

इस स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। इसका प्राइस 2,5000 रुपये से कम हो सकता है इसे iQOO Z9s Pro के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लाया जा सकता है। iQOO Z9s Pro को इस सप्ताह देश में लॉन्च किया जाएगा।

मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 7.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 6.9 करोड़ यूनिट्स की रही। दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स लगभग 3.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगभग 3.5 करोड़ यूनिट्स की थी। मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तिमाही में बहुत से नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से अधिकतर मिड-प्रीमियम और प्रीमियम सेगमेंट में थे।

हालांकि, दूसरी तिमाही में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स (8,400 रुपये से कम प्राइस) की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 36 प्रतिशत घटी है। इन सेगमेंट का मार्केट शेयर पिछले वर्ष की समान तिमाही में 22 प्रतिशत से कम होकर लगभग 14 प्रतिशत रह गया है। इस सेगमेंट में चीन की स्मार्टफोन मेकर Xiaomi की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। इसके बाद Poco और Realme का स्थान है। स्मार्टफोन्स के एंट्री-प्रीमियम सेगमेंट (लगभग 16,800 रुपये से 33,500 रुपये का प्राइस) में सबसे अधिक 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसमें चीन की स्मार्टफोन मेकर Oppo सबसे आगे है। इसके बाद Vivo और दक्षिण कोरिया की Samsung हैं। 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments