Virat Kohli Test Retirement : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के फैसले ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। कोहली ने 12 मई को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने संन्यास की घोषणा की, और वह भी उस वक्त जब इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा होने वाली थी। इससे पहले 5 दिन पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर चुके थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली के इस फैसले के पीछे बीसीसीआई (BCCI) का रवैया सबसे बड़ा कारण रहा। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के दौरान दिसंबर-जनवरी में बीसीसीआई ने कोहली को फिर से टेस्ट टीम की कप्तानी दिए जाने के संकेत दिए थे। यह संकेत एडिलेड (Adelaide) में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद दिए गए, जब रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के घेरे में आई थी।
स्पोर्ट्स तक (Sports Tak) की एक वीडियो रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट के करीबी लोगों ने बताया कि उन्हें भरोसा हो गया था कि कप्तानी लौटेगी। इसके चलते कोहली ने फरवरी में दिल्ली (Delhi) के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का एक मैच भी खेला। लेकिन अप्रैल में बीसीसीआई की ओर से साफ कह दिया गया कि उन्हें सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर ही टीम में देखा जाएगा।
इसके बाद कोहली ने संन्यास लेने का मन बना लिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई और चयन समिति ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए मनाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन विराट नहीं माने।
पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी कहा है कि विराट इंग्लैंड दौरे की तैयारी में थे और इसलिए उन्होंने रणजी का भी मैच खेला था। कैफ के अनुसार, कोहली को बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से समर्थन नहीं मिला, जिससे वे आहत थे।
बताया जा रहा है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में बीसीसीआई ने विराट से साफ कहा कि अब उनका टेस्ट करियर खत्म माना जा रहा है। इसी के बाद विराट कोहली ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी।
इस घटनाक्रम ने बीसीसीआई की चयन प्रक्रिया और टीम मैनेजमेंट पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। कोहली जैसे खिलाड़ी का इस तरह जाना न सिर्फ फैंस के लिए, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक बड़ा झटका है।






