Virat Kohli Test Retirement : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “269 साइनिंग ऑफ।” यह नंबर उनके टेस्ट कैप का है, जो दर्शाता है कि वह भारत के 269वें टेस्ट खिलाड़ी थे। कोहली अब आगामी इंग्लैंड (England) दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, और अब विराट कोहली के संन्यास से भारतीय टेस्ट टीम के दो मजबूत स्तंभ एक साथ हट चुके हैं।
View this post on Instagram
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू (Baggy Blue) पहने हुए 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस यात्रा पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे निखारा और ऐसे जीवन पाठ सिखाए जो मैं हमेशा याद रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक गहराई से भरा व्यक्तिगत अनुभव है – शांत परिश्रम, लंबे दिन और छोटे-छोटे पल, जो कभी दिखाई नहीं देते लेकिन आत्मा में बसे रहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, लेकिन यह निर्णय लेना आसान नहीं था। फिर भी यह बिल्कुल सही लगता है। मैंने इसमें अपना सर्वस्व दिया और इसने मुझे मेरी उम्मीदों से भी ज़्यादा दिया। मैं आभार के साथ जा रहा हूं – इस खेल के लिए, उन सभी साथियों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने मेरा सफर देखा। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए याद रखूंगा। #269, साइनिंग ऑफ।”
विराट कोहली का टेस्ट करियर शानदार रिकॉर्ड्स से भरा रहा। उन्होंने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उनका आखिरी टेस्ट मुकाबला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 2024-25 में खेला गया, जो सिडनी (Sydney) में 3 जनवरी 2025 को हुआ था।
अपने 14 वर्षों के टेस्ट करियर में विराट कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 9230 रन बनाए। इसमें 30 शतक, 31 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं। उनका औसत (Average) 46.85 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट (Strike Rate) 55.58 था। वे 13 बार नाबाद भी रहे। उन्होंने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए। ये आंकड़े भारतीय क्रिकेट में उनकी महानता का स्पष्ट प्रमाण हैं।
विराट कोहली के इस फैसले से उनके लाखों फैंस भावुक हो उठे हैं, और सोशल मीडिया पर उनकी विदाई को लेकर भावनात्मक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कोहली के टेस्ट संन्यास के साथ ही एक युग का अंत हुआ है जिसे उनके शानदार नेतृत्व और बल्लेबाज़ी के लिए याद किया जाएगा।