नई दिल्ली, 18 सितंबर,(The NewsAir): बीसीसीआई ने इसके कैप्शन में लिखा है- एक बहुत ही खास इंटरव्यू। यह जानने के लिए बने रहें कि महान क्रिकेट दिमाग कैसे काम करते हैं। टीमइंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली पहले कभी न देखी गई फ्रीव्हीलिंग बातचीत में एक साथ आए।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विराट कोहली और गौतम गंभीर की बातचीत का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस वीडियो में विराट और गंभीर एक दूसरे का इंटरव्यू लेते दिख रहे हैं। दोनों एक दूसरे से पुरानी यादों को साझा करते हुए सवाल पूछते हैं। इस दौरान दोनों खूब हंसी मजाक भी करते हैं। बीसीसीआई ने इसके कैप्शन में लिखा है- एक बहुत ही खास इंटरव्यू। यह जानने के लिए बने रहें कि महान क्रिकेट दिमाग कैसे काम करते हैं। टीमइंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली पहले कभी न देखी गई फ्रीव्हीलिंग बातचीत में एक साथ आए।
Trending Videos
A Very Special Interview 🙌
Stay tuned for a deep insight on how great cricketing minds operate. #TeamIndia’s Head Coach @GautamGambhir and @imVkohli come together in a never-seen-before freewheeling chat.