इस वीडियो को देखने के बाद आप का भी सिर चकरा जाएगा। वैसे सिर चकराने की वजह इसमें तेज गर्मी का नहीं है। बल्कि गर्मी के मौसम में टीएमसी (TMC) नेता का कंबल बांटने का है। जिसके देखने के बाद हर कोई हैरान जरुर है। मामला पश्चिम बंगाल का है। जहां पर नादिया जिले के करीमपुर में टीएमसी के विधायक विमलेंदु सिंह रॉय गरीबों के बीच कंबल बांटते नजर आ रहे हैं।
वहीं जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विधायक विमलेंदु सिंह रॉय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईद के मौके पर उन्होंने गरीबों में कपड़े बांटे थे। उन्हीं कपड़ों में ये कंबल भी था जो बांट दिया। बता दें कि वीडियो को अब तक लगभग 7 हजार व्यूज मिल चूका है।
https://twitter.com/subhashbajpai18/status/1648991538335166464
गौरतलब है कि वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। जिसे सुभाष वाजपेयी नाम के यूजर ने शेयर किया है। तो वहीं यह वीडियो देख लोग हैरान है कि इतनी गर्मी में कम्बल की जरुरत किसको है। फिलहाल, यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।








