Afghanistan Blast: अफगानिस्तान के खोस्त प्रान्त के एक होटल में सोमवार को एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कुल सात लोग घायल हुए हैं. घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. प्रांत के मीडिया कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जिस होटल में धमाका हुआ है, वह होटल पाकिस्तानी तालिबान के हाफिज गुल बहादुर गुट के लड़ाकों का ठिकाना था, जहां अक्सर इस गुट के लोग होटल में जाया करते थे. पुलिस के मुताबिक, विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. होटल में हुए धमाके के बाद से पुलिस व्यापक स्तर पर जांच कर रही है.
विस्फोट के कारणों का नहीं चल पाया पता
खोस्त में पुलिस प्रवक्ता मुस्तगफिर गुरबाज़ ने कहा कि यह विस्फोट शहर के एक होटल में हुआ, जहां अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के पूर्व उग्रवादियों के गढ़ उत्तरी वजीरिस्तान से आए अफगानी लोग और शरणार्थी अक्सर आते थे. उन्होंने कहा कि अधिकारी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि विस्फोट का कारण क्या था और इसके पीछे कौन था.
अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह सक्रिय
बता दें कि होटल जिस इलाके में स्थित था, यहां लंबे समय से इस्लामी आतंकवादियों और उनके दुश्मनों के बीच टकराव रहा है. यहां वर्षों से विभिन्न आतंकवादी समूह सक्रिय हैं. ऐसे में इस तरह की घटनाएं आये दिन देखने को मिलती रहती हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान में तालिबान के दोबारा सत्ता में वापसी के बाद हिंसा की घटना बढ़ गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, काबुल और आसपास के इलाकों में पिछले 2 साल में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
तालिबान अक्सर दावा करता रहता है कि वे अफगानिस्तान को सुरक्षित बनाने पर लगातार काम कर रहे हैं. हाल के महीनों में इस्लामिक स्टेट की शाखाओं के खिलाफ कई छापे मारे गए हैं. हालांकि इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं.