पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट,

0

नई दिल्ली : महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंच गई हैं। विनेश के फाइनल में पहुंचने पर एक तरफ जहां देश में खुशी की लहर हैं वहीं, देश की राजनीति में अलग ही भूचाल देखने को मिल रहा है। विनेश के फाइनल में पहुंचने के बाद कांग्रेस बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पीएम मोदी की आलोचना से लेकर तंज तक रही है। कांग्रेस नेताओं ने ओलंपिक में विनेश फोगट की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी जीत ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने उनके संघर्ष और इरादों पर सवाल उठाए थे।

सत्ता का पूरा तंत्र धराशायी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पेरिस ओलंपिक में फाइनल में स्थान बनाने के लिए महिला पहलवान विनेश फोगाट को मंगलवार को बधाई दी और कहा कि आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था, जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है।

दिल्ली तक सफलता की गूंज

राहुल ने कहा कि जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है। उन्होंने कहा कि आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे। कांग्रेस नेता ने कहा, “चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। बहुत शुभकामनाएं विनेश। पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।”

मैदान के बाहर भी संघर्षों की जीत

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विनेश के फाइनल में पहुंचने से पहले एक्स पर पोस्ट किया, “शाबाश विनेश फोगाट। मैं जानती हूं कि आपके लिए यह सिर्फ ओलंपिक का कठिन मुकाबला भर नहीं है। आपने दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी को तो हराया ही, यह मैदान के भीतर और बाहर आपके संघर्षों की भी जीत है।” उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया आपके हाथों में लहराता हुआ तिरंगा देख रही है। आप इस देश का गौरव हैं और हमेशा रहेंगी। खूब शुभकामनाएं। जय हो! विजय हो!

‘नॉन-बायोलॉजिकल पीएम कॉल करेंगे’

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में सिल्वर या गोल्ड मेडल पक्का है। क्या नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री उन्हें कॉल करेंगे? निश्चित रूप से उन्हें बधाई देने के लिए, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि उस शर्मानाक घटना के लिए माफी मांगने के लिए जब महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उनके साथ घिनौना व्यवहार किया था?

जंतर-मंतर पर किया था प्रदर्शन

विनेश फोगाट ने पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के साथ मिलकर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण सिंह को हटाने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। महिलाओं की 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में फोगाट के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल पक्का दिया है। यह पेरिस ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। गौरव के उनके रास्ते में कई चुनौतियां थीं, जिनमें रेसलिंग फेडरेशन के प्रमुख के खिलाफ खड़े होना। नई दिल्ली में 40 दिनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कठोर परिस्थितियों का सामना करना और पुलिस के रवैया का सामना करना और घुटने की सर्जरी कराना शामिल है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments