पंजाब, 19 सितंबर,(The News Air): पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फूड सप्लाई विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर आरके सिंगला की चार प्रॉपर्टी अटैच की है। प्रॉपर्टी की जल्दी ही नीलाम की जाएगी। आरोपी राज्य में कांग्रेस सरकार के समय में हुए टेंडर घोटाले का आरोपी है। साथ ही लुधियाना अदालत की तरफ से
विजिलेंस को जांच में 12 प्रॉपर्टी का पता चला है। इनमें से चार प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है। जबकि आठ प्रॉपर्टी पर भी जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि उसने उन्हें भ्रष्टाचार के पैसे से बनाया था।