नई दिल्ली 27 जुलाई (The News Air): सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सांड का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल ये सांड जैसे-तैसे मकान के फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ जाता है। मकान अभी बना नहीं है उसका निर्माण कार्य जारी है। सांड छत चढ़ तो गया लेकिन उतरने में उसकी हालत खराब हो गई। फ्रेम में कैद हुआ आगे का सीन कोई सोच भी नहीं सकता।
वीडियो में देख सकते हैं कि एक सांड निर्माणाधीन मकान के फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ा हुआ है। वो चढ़ते ही उतरने का तरीका ढूंढने लगा। थक हार कर सांड ने फ्लोर से कूदने में ही भलाई समझी। देखते ही देखते सांड ने फर्स्ट फ्लोर से जमीन पर छलांग लगा दी। जंप मारते ही सांड बुरी तरह जमीन पर गिर पड़ा। मालूम होता है उसे चोटें भी आई हैं। मगर कुछ ही देर में वो वापस खड़ा हो गया और दूसरी तरफ चला गया।
वीडियो इंस्टाग्राम पर देखें:
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को discoveragriculture नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। यूजर्स भी सांड के जंप से हैरान नहीं हैं बल्कि वो भी इसी सवाल के जवाब में उलझे हुए हैं कि वो छत पर चढ़ा कैसे।