उत्तराखंड न्यूज। उत्तराखंड के हल्द्वानी में मोबाइल की दुकान चलाने वाले अब्दुल नाम के मुस्लिम शख्स को उसके गंदी करतूतों की वजह से अच्छा सबक मिला। वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि अब्दुल कई हिंदू लड़कियों के मोबाइल नंबर सेव करता था और उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था। इस बात पता चलने पर स्थानीय लोगों ने उसे सबक सिखाया और दुकान में घुसकर जमकर धुनाई कर दी। करीब दर्जन भर लोगों ने मिलकर अब्दुल को दुकान के बाहर खींचकर तबीयत से धुनाई कर दी।
आरोपी शख्स की पीटाई वाली वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मेघा अपडेट नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मुस्लिम व्यक्ति को लोगों युवकों की भीड़ ने जमकर पीटा है। उसे इतना मारा की उसके कपड़े तक फाड़ दिए। उसके दुकान को भी तोड़फोड़ दिया। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि एशियानेट न्यूज हिंदी नहीं करता है। इस वीडियो को अब तक 2.5 लाख लोग देख चुके हैं।
Viral video from Haldwani claims Abdul who runs a mobile shop in Haldwani Uttarakhand, used to save mobile numbers of many Hindu girl customers and used to send vulgar messages to them.
Locals taught him a lesson and handed him over to the Police.https://t.co/Aie3Pr8Pym
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 27, 2024