Verka Milk Price Hike : वेरका (Verka) दूध की कीमतों में दोबारा बढ़ोतरी होने जा रही है। पंजाब (Punjab), चंडीगढ़ (Chandigarh) और साथ लगते क्षेत्रों में 30 अप्रैल से वेरका दूध के दाम नए रेट्स पर बिकेंगे। वेरका ने प्रति लीटर दूध की कीमत में दो रुपए तक की वृद्धि की है, जिससे आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। कंपनी ने यह फैसला इनपुट कॉस्ट में वृद्धि के कारण लिया है। इससे न केवल पंजाब बल्कि चंडीगढ़, दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) में भी महंगाई का असर दिखेगा।

बढ़े हुए रेट्स का पूरा विवरण
वेरका के अनुसार, फुल क्रीम दूध (Full Cream Milk) का आधा लीटर अब 35 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 34 रुपए थी। वेरका स्टैण्डर्ड मिल्क (Standard Milk) आधा लीटर 32 रुपए, टोंड मिल्क (Toned Milk) 29 रुपए और डबल टोंड मिल्क (Double Toned Milk) 26 रुपए में मिलेगा। वहीं, काउ मिल्क (Cow Milk) आधा लीटर 30 रुपए में बेचा जाएगा। इन नई कीमतों से साफ है कि उपभोक्ताओं को अब हर लीटर पर अतिरिक्त दो रुपए खर्च करने होंगे।
क्यों बढ़े दाम? कंपनी की दलील
वेरका ने कीमतों में बढ़ोतरी की वजह इनपुट कॉस्ट (Input Cost) को बताया है। कंपनी का कहना है कि पशु चारे, ट्रांसपोर्टेशन और प्रोसेसिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी होने के चलते उन्हें दूध के दाम बढ़ाने पड़े। इससे पहले भी वेरका ने कुछ महीने पहले दामों में इजाफा किया था।
किन इलाकों में होगा असर
बढ़ी हुई कीमतों का असर केवल पंजाब तक सीमित नहीं रहेगा। चंडीगढ़, दिल्ली और एनसीआर जैसे बड़े शहरी क्षेत्रों में भी ये दाम लागू होंगे। ऐसे में वेरका दूध इस्तेमाल करने वाले लाखों उपभोक्ताओं को 30 अप्रैल से ज्यादा भुगतान करना होगा।
आम आदमी पर असर
दूध हर घर की रोजमर्रा की जरूरत है और जब इसके दाम बढ़ते हैं तो सीधा असर बजट पर पड़ता है। खासकर उन परिवारों पर, जो रोजाना एक लीटर या उससे ज्यादा दूध का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें हर महीने 60 रुपए या उससे ज्यादा अतिरिक्त खर्च करने पड़ सकते हैं।
सरकार से कोई राहत नहीं
फिलहाल सरकार की ओर से इस मूल्यवृद्धि को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। न ही कोई ऐसा संकेत है कि इस वृद्धि को रोका जाएगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को फिलहाल यह मूल्यवृद्धि सहन करनी पड़ेगी।






