हावड़ा से पुरी के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन? कामयाब रहा है पहला ट्रायल

0
हावड़ा

भारतीय रेलवे जल्द ही देश में एक और वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का संचालन कर सकती है। यह नई वंदे भारत ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से ओडिशा के पुरी के बीच चलेगी। रेलवे ने इस रूट पर इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का पहला ट्रायल भी कर दिया है। जो कि कामयाब रहा है। अभी इस ट्रेन के दो और ट्रायल किए जाने बाकी हैं। अगर यह भी सफल रहते हैं तो फिर इस ट्रेन को चालाया जाएगा। इस ट्रेन के चलने के बाद हावड़ा से पुरी के बीच दूरी 1 घंटे तक कम हो जाएगी। फिलहाल दोनों शहरों के बीच की दूरी को तय करने में 7 घंटे और 35 मिनटा का वक्त लगता है। इन दोनों ही शहरों के बीच की दूरी लगभग 500 KM है जिसे पूरा करने में 6 घंटे 25 मिनट का वक्त लगता है।

हावड़ा से पुरी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल 28 अप्रैल को किया गया था। यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चली थी और दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर पुरी पहुंची थी। वहीं पुरी से यह ट्रेन 1 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई थी और रात 8 बजकर 30 मिनट पर हावड़ा पहुंची थी। इस ट्रेन को दोनों स्टेशनों के बीच अधिकतम 130 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी दौड़ाया गया।

फिलहाल देश में चल रही 14 वंदे भारत ट्रेनें

फिलहाल देश भर में अलग अलग रूटों पर 14 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। वहीं हावड़ा से पुरी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की अगर बात करें तो इसमें 14 कोच लगाए जाएंगे। इस ट्रेन में कई सारी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। फिलहाल इस ट्रेन के कॉमर्शियल संचालन को लेकर किसी भी तरह की कोई भी ऑफीशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि मई के महीने से ही इस ट्रेन का संचालन कर दिया जाएगा। इस ट्रेन को हफ्ते में तीन दिनों के लिए चलाया जाएगा।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments