NIA Recruitment 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद ने बीते दिनों एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्तियां होनी थी, इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट अब करीब आ गई है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इस अभियान के लिए आधिकारिक वेबसाइट nia.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भर्ती के लिए 05 जुलाई 2023 से पहले आवेदन कर लें.
NIA Recruitment 2023: ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 30 पद पर भर्ती की जाएगी. इनमें रेडियोलॉजिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर व अन्य पद शामिल हैं.
NIA Recruitment 2023: आवश्यक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पदानुसार 10वीं/ 12वीं/ बीएससी नर्सिंग/आयुष नर्सिंग एंड फार्मेसी में डिप्लोमा/एमडी/एमएससी/पीएचडी डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
NIA Recruitment 2023: उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र पद के अनुसार 25/27/28/30/40/56 साल तय की गई है. वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों अधिकतम उम्र-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
NIA Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट/डिस्क्रिप्टिव टेस्ट आदि के आधार पर होगा.
NIA Recruitment 2023: इतनी मिलेगी सैलरी
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार 18 हजार रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.
NIA Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाएं.
- इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर लेटेस्ट भर्ती टैब पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- अब उम्मीदवार डिटेल्स दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- इसके बाद उम्मीदवार शुल्क भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें.
- अंत में उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें.