NSUT Recruitment 2023: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ने बीते दिनों एक भरी अधिसूचना जारी कर असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद पर भर्ती निकाली थी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट nsut.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख करीब आ गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस भर्ती के लिए तुरंत आवेदन कर लें. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अगस्त है. उम्मीदवार ध्यान रखें की आखिरी तारीख के बाद आवेदन पत्र एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 322 पद भरे जाएंगे. जिनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 212, एसोसिएट प्रोफेसर के 81 पद और प्रोफेसर 29 पद शामिल हैं.
उम्र सीमा
भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र पद के अनुसार अलग-अलग है. अभियान के तहत प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 55 साल, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 50 वर्ष और सहायक प्रोफेसर के लिए 35 साल तय की गई है. आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट मिलेगी.
क्या होगी सैलरी
- प्रोफेसर- 1,44,200-2,18,200 रुपये
- एसोसिएट प्रोफेसर- 1,31,400-2,17,100 रुपये
- असिस्टेंट प्रोफेसर- 57,700-1,82,400 रुपये
इन तारीखों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख: 19 जुलाई, 2023
- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 17 अगस्त, 2023
- हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख- 31 अगस्त, 2023
कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती टैब पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
इस पते पर भेजें हार्ड कॉपी
रजिस्ट्रार, नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, आजाद हिंद फौज मार्ग, सेक्टर-3, द्वारका, नई दिल्ली-110078 पर हार्ड कॉपी भेजें.