Uttarakhand Weather: बारिश अभी और लाएगी आफत या मिलेगी राहत,

0
cliQ India Hindi

नई दिल्‍ली, 27 जुलाई (The News Air): उत्तराखंड में मॉनूसन के अगले कुछ दिन भारी गुजरेंगे। मौसम विभाग ने देहरादून और बागेश्वर जिले में बहुत से बहुत भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने देहरादून जिले में शनिवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक 29 जुलाई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश के कई दौर होंगे।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट दिया है।

भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान

राज्य में अगले कुछ दिन बहुत ज्यादा बारिश के दौर परेशानी पैदा कर सकते हैं। इस दौरान बाढ़, भूस्खलन, भूधंसाव के साथ ही सड़कों के बंद होने और निचले इलाकों में जलभराव जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को देहरादून और बागेश्वर को आरेंज अलर्ट पर रखा गया है। यहां कहीं- कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments