UPSSSC Recruitment 2023 Registration Last Date: यूपीएसएसएससी ने कुछ समय पहले ऑडिटर और असिस्टेंट एकाउंटेंट के पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे फटाफट अप्लाई कर दें. आज यानी 1 अगस्त 2023 दिन मंगलवार इन भर्तियों के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है.
इस वेबसाइट से भर दें फॉर्म
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन की इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsssc.gov.in.
आवेदन करने की लास्ट डेट आज है लेकिन फीस का पेमेंट और फॉर्म में सुधार करने की लास्ट डेट 8 अगस्त 2023 है.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 530 पद भरे जाएंगे. इनमें से 529 पद लेखा परीक्षक या ऑडिटर के हैं और 1 पद असिस्टेंट एकाउंटेंट या सहायक लेखाकार का है.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही एकाउंटिंग में पीजी डिप्लोमा और ओ लेवल का कंप्यूटर डिप्लोमा होना भी जरूरी है. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है.
शुल्क कितना देना होगा
यूपीएसएसएससी के इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपये शुल्क देना होगा. अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
इन पद के लिए भी आज से करें अप्लाई
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने आईबीपीएस पीओ 2023 (सीआरपी – XII पीओ/एमटी) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इसके तहत निकले पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ibps.in. इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 1 अगस्त से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 अगस्त 2023 है.