चंडीगढ़ (The News Air) My Government or Government को लेकर ही पंजाब विधानसभा में हंगामा हो गया है। इस मामले को लेकर जब हंगामा हुआ तो मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अड़ आ गए। विपक्ष और पक्ष के बीच इस My Government or Government के शब्द को बोलने के बीच पक्ष की ही जीत हुई राज्यपाल की तरफ से My Government बोलना शुरू किया गया।— भगवंत मान के जोर देने पर राजपाल ने My Government बोलना शुरू किया
विधानसभा में शुरू हुए आज बजट शासन के दौरान जैसे ही पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने अपना भाषण पढ़ना शुरू किया तो उनकी तरफ से My Government शब्द बोलते हुए संबोधन किया गया। इस पर विपक्ष पार्टी कांग्रेस के लीडर प्रताप सिंह बाजवा ने खड़े होते हुए इतरा जताया कि जब पक्ष आपको सिलेक्ट बोलते हुए आपका सम्मान ही नहीं करता है तो आप My Government मत बोलिए। इस बात को लेकर विधानसभा के अंदर काफी हंगामा हुआ तो राज्यपाल ने भी विपक्ष की बात मानते हुए My Government की जगह सिर्फ Government बोलना शुरु कर दिया। जिसको लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एतराज जताया कि कैबिनेट द्वारा पास किए भाषण को ही पढ़ने के लिए बाध्य है। इस मामले में 5 मिंट तक विवाद हुया तो राज्यपाल ने कैबिनेट के फ़ैशले की रोशनी में My Government कहना शुरू कर दिया। जिस से मुख्यमंत्री भगवंत मान व सत्ता पक्ष की तरफ से टेबल भी थपथपाई गयी।