उत्तर प्रदेश,11 अक्टूबर (The News Air): महापुरुष किसी खास दल के नहीं होते। लेकिन भारत में महापुरुषों के नाम पर सियासत का पुराना इतिहास है। ताजा मामला लखनऊ में लोकनायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण से जुड़ा हुआ है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपी की जयंती पर माल्यार्पण करना चाहते थे। लेकिन लखनऊ विकास प्राधिकरण ने निर्माण स्थल का हवाला देते हुए इजाजत देने से इनकार कर दिया था। इस मामले में अखिलेश यादव रात में जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे । एक बोर्ड पर समाजवादी पार्टी जिंदाबाद का नारा भी लिखा नजर आया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश जी माल्यार्पण ना कर सकें इसके लिए टिन से उस स्थल को ढक दिया गया। अब इस विषय में सियासत भी शुरू हो चुकी है। इस सियासी महाभारत का मायने क्या है उसे समझने से पहले किसने क्या कहा और किया उसे जानना भी जरूरी है।
अखिलेश यादव का यह ट्ववीट 10 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे का है।
उन्होंने यह ट्वीट इस नजारे के बाद किया
अब इस तरह की तस्वीर और अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय भी चुप नहीं रहे। उन्होंने भी आक्रामक तरीके से बीजेपी सरकार को घेरा।
अजय राय के ट्वीट के बाद अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से एक और ट्वीट किया जिसमें बीजेपी सरकार को जमकर कोसा गया।
अखिलेश यादव जब रात में गोमतीनगर स्थित जेपीएनआईसी पहुंचे तो बीजेपी की तरफ से सवाल उठाया गया कि आखिर सपाई रात में ही किसी जगह पर क्यों जाते हैं। जब एलडीए ने निर्माण कार्यों का हवाला देते हुए इजाजत नहीं दी तो इस तरह की हरकत समाजवादी ही कर सकते हैं।