Muzaffarpur Violence, JDU MLA, Bihar Politics: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में बाजितपुर अशोक (Bajitpur Ashok) गांव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक अशोक कुमार चौधरी (Ashok Kumar Chaudhary) के कार्यक्रम में अचानक बवाल मच गया। कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने विधायक के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया। मामला इतना बढ़ गया कि विधायक के समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। देखते ही देखते वहां कुर्सियां चलने लगीं और अफरातफरी का माहौल बन गया।
मुजफ्फरपुर जिला में सकरा के जेडीयू विधायक को युवक ने थप्पड़ जड़ दिया
खबर है की थप्पड़ मारने वालों को आक्रोशित लोगों ने जम कर पीटा है
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,ग्रामीणों ने युवक पर तोड़ी कुर्सी।घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के वाजितपुर अशोक गांव की है।@RJDforIndia pic.twitter.com/crukHRqyzw— Asmeet sinha (@AsmeetonGround) February 10, 2025
विधायक के संबोधन के दौरान युवक ने किया हंगामा
घटना सकरा विधानसभा क्षेत्र (Sakra Assembly Constituency) के बाजितपुर अशोक (Bajitpur Ashok) गांव की है। विधायक अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) एक मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने पहुंचे थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने उनका सम्मान समारोह आयोजित किया था। जब विधायक मंच से अपना संबोधन दे रहे थे, तभी कुंदन राम (Kundan Ram) नामक युवक मंच के पास पहुंचा और हंगामा करने लगा।
पहले युवक ने कार्यक्रम में विरोध जताया, फिर मंच पर चढ़कर विधायक से धक्का-मुक्की करने की कोशिश की। इसके बाद वहां मौजूद विधायक के समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। देखते ही देखते माहौल बवाल में तब्दील हो गया और कुर्सियां भी चलने लगीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल था और लोग एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे। कुछ लोग हाथापाई कर रहे थे, तो कुछ कुर्सियां उठाकर फेंक रहे थे।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, आपराधिक इतिहास भी सामने आया
घटना के तुरंत बाद बरियारपुर थाना (Bariyarpur Police Station) की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कुंदन राम को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीण एसपी विद्या सागर (SP Vidya Sagar) ने बताया कि, “गिरफ्तार युवक नशे में था और उसने जानबूझकर विधायक के कार्यक्रम में बवाल किया। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और उसे जेल भेजा जाएगा।”
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि कुंदन राम पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है। वह हथियार के बल पर लूट की वारदात में शामिल था और जेल भी जा चुका है। हाल ही में वह जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था।
बिहार में राजनीतिक कार्यक्रमों में बढ़ रही अराजकता
बिहार में राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान अराजकता की घटनाएं बढ़ रही हैं। खासकर चुनाव नजदीक आते ही विधायकों और नेताओं के कार्यक्रमों में इस तरह के हंगामे की घटनाएं बढ़ रही हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या JDU इस घटना को लेकर कोई बड़ा कदम उठाएगी या इसे सिर्फ एक मामूली विवाद मानकर नजरअंदाज किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।