लुधियाना (The News Air) पंजाब के जिला लुधियाना में बस स्टैंड पर आज हंगामा हो गया। महिला अपने बच्चे के साथ बस का इंतजार कर रही थी कि इतने में एक बदमाश व्यक्चि उसका मोबाइल झपट कर फरार हो गया। महिला ने शोर मचाया तो आस-पास के लोगों ने चोर का पीछा किया। कुछ दूरी पर लोगों ने बदमाश को दबोच लिया। मोबाइल झपटमार नशा में टली था।

चोर को पकड़ते लोग।
लोगों ने बरसाए डंडे
लोगों ने चोर की लात-घुसे से जमकर पिटाई की। वहीं एक व्यक्ति ने तो झपटमार पर डंडे भी बरसाए। बता दें बस स्टैंड से किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना नहीं दी। लोग खुद ही बेसुध नशे में टली चोर से मारपीट करते रहे। लोगों मुताबिक आए दिन इस तरह की घटनाएं झपटमारी की इलाका में हो रही है। कोचर मार्केट पुलिस चौकी और थाना डिवीजन नंबर 5 की लापरवाही है कि इलाके में झपटमारों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा।
पुलिस की ढील के कारण लोग कानून को ले रहे हाथ में
पुलिस की ढील के कारण ही लोग खुद अब कानून हाथ में लेकर चोर आदि पकड़ मारपीट कर रहे है। दुकानदार शिव कुमार ने बताया कि शोर शराबा सुन कर जब लोग चोर के पीछे भागे तो उसने रास्ते में ही मोबाइल गिरा दिया। महिला मोबाइल लेकर चली गई। चोर से लोगों ने एक चाकू भी बरामद किया। इलाका पुलिस को बस स्टैंड पर चौकसी रखनी चाहिए ताकि यात्री सुरक्षित सफर कर सकें।






