Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप की 7 लिस्टेड कंपनियों में निवेशकों का बड़ा निवेश है। यही वजह है कि इन शेयरों के मामूली उतारचढ़ाव पर भी निवेशकों की नजर बनी रहती हैं। 24 मई को अदाणी ग्रुप के शेयरों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। सुप्रीम कोर्ट की कमिटी की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद पिछले दो दिनों में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। हालांकि आज 24 मई को मिलाजुला रूख रहा। बुधवार को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 4 फीसदी और अदाणी विल्मर के शेयर 3 फीसदी तक टूट गए।
वहीं अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर आज 2 फीसदी गिरे। वहीं ACC का शेयर करीब 1 फीसदी से ज्यादा और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर भी लगभग 1 फीसदी टूटे हैं।
अदाणी ग्रुप के इन शेयरों में रही तेजी
अदाणी ग्रुप के जिन शेयरों में आज तेजी रही उनमें अदाणी पावर सबसे ऊपर है। अदाणी पावर के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं अदाणी ट्रांसमिशन भी 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 911.40 रुपए पर पहुंच गया है। आज अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 1 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं।
अदाणी टोटल के शेयरों में भी आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा लेकिन सर्किट खत्म होते ही इसमें मामूली उतारचढ़ाव आया। 24 मई को दोपहर 1.16 पर अदाणी टोटल (Adani Total) के शेयर 3.76 फीसदी की तेजी के साथ 787.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।
NDTV के शेयरों में भी आज तेजी नजर आई और वह 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 206.05 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
अदाणी ग्रुप की कंपनियों में क्या करें?
सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद पिछले कुछ दिनों में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। ऐसे में एनालिस्ट्स उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों में निवेश की सलाह दी है। इनमें अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी पोर्ट्स शामिल है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर और डिजिटल प्ले, एयरोस्पेस, डिफेंस और वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे नए सेगमेंट में दाखिल होने से अदाणी ग्रुप को फायदा होगा।
अदाणी पोर्ट्स के शेयरों को खरीदने की सलाह देते हुए जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि यह भारत की सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर कंपनी है। वॉल्यूम के हिसाब से देखें तो अदाणी पोर्ट्स का मार्केट शेयर 22 फीसदी है। जेफरीज को उम्मीद है कि मिड टर्म में कंपनी की ग्रोथ डबल डिजिट में हो सकती है।
अदाणी ट्रांसमिशन ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में भारत की इकलौती प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में सुधार होता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा अदाणी ट्रांसमिशन को होगा।
अदाणी ट्रांसमिशन का फोकस फिलहाल प्रोजेक्ट्स को पूरा करने, वेंडर्स के साथ समझौता करने और ज्यादा से ज्यादा सरकारी ठेका हासिल करने पर है। जेफरीज को उम्मीद है कि 2030 तक अदाणी ट्रांसमिशन का कारोबार 5.6 गुना बढ़ जाएगा।






