UP Bye Election 2024: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिसे लेकर एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को टारगेट दे दिया है, तो दूसरी तरफ कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज होने लगी है। सीएम योगी ने अपने आवास पर मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की जिसमें आगामी विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा हुई।
सीएम योगी ने इस मीटिंग में ना सिर्फ जीत का मंत्र दिया, बल्कि मंत्रियों ने अपने सुझाव भी दिए। यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने अपनी स्पेशल 30 की टीम भी तैयार कर ली है। चुनाव में जीत को लेकर अपनी टीम को टारगेट भी दे दिया है। इस स्पेशल 30 की टीम के दम पर उपचुनाव में जीत की राह पर चलना शुरू कर दिया है। उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक अपनी जगह थी, लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात ये रही कि दोनों डिप्टी सीएम को नहीं बुलाया था।
‘पार्टी में कोई मतभेद नहीं’
सीएम योगी की इस मीटिंग में ना तो केशव प्रसाद मौर्या को बुलाया गया ना ही बृजेश पाठक को इनवाइट किया गया। जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है। हालांकि योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद से जब उनकी राय ली गई तो उन्होंने कहा कि उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। प्रभारी मंत्रियों को इस बैठक में बुलाया गया था। दोनों उपमुख्यमंत्री इस बैठक में नहीं थे, क्योंकि वह प्रभारी मंत्री नहीं और पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। इस मीटिंग में जहां सीएम ने अपने मंत्रियों का टारगेट दिया, तो वही मंत्रियों ने अपने अपने सुझाव दिए।
- ईमानदार, जिताऊ प्रत्याशी का चयन हो
- सिफारिश कराने वालों को टिकट ना मिले
- उपचुनाव वाले क्षेत्रों में जातिगत समीकरण को साधा जाए
- विपक्षी दल के संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा की जाए
- चुनाव क्षेत्रों में पिछड़ा और दलित का कितना असर?
- क्या मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मुस्लिम कैंडिडेट होना चाहिए?
इन दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
- कटेहरी, अंबेडकरनगर
- करहल, मैनपुरी
- मिल्कीपुर, अयोध्या
- मीरापुर, मुजफ्फरनगर
- गाजियाबाद
- मझवां, मिर्जापुर
- सीसामऊ, कानपुर नगर
- खैर, अलीगढ़
- फूलपुर, प्रयागराज
- कुंदरकी. मुरादाबाद
कैबिनेट में बदलाव के संकेत
करीब दो घंटे चली इस बैठक में माना जा रहा था कि सरकार नए मिशन पर काम के लिए आगे बढ़ रही है, लेकिन जब बैठक से बाहर निकले मंत्रियों से बात की तो उन्होंने सरकार और संगठन दोनों को अहम बताया। तो वहीं योगी कैबिनेट में बदलाव के भी संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी 18 मंत्रियों को बदलना चाहते हैं। केंद्र से इस बारे में चर्चा भी हो गई है। बस इंतजार केंद्र की सहमति का है और फिर कवायद शुरू हो जायेगी।






