नई दिल्ली (The News Air): देश में जगन्नाथ रथ यात्रा के जैसे ही कांवड़ यात्रा का भी काफी धार्मिक महत्व है। ऐसे में अब इस पवित्र कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश में शिव भक्तों की सुविधा के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। जी हां आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस एवं प्रशासन ने यातायात प्रबंधन के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा और पथप्रकाश के साथ कंट्रोल रूम बनाया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते मंगलवार को कांवड़ यात्रा शुरू हो गई और इसका समापन 15 अगस्त को होगा जब भगवान शिव को पवित्र गंगा जल अर्पित किया जाएगा। इस बीच यूपी के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। आइए जानते है उत्तर प्रदेश के उन जिलों के बारे में जहां स्कूलों को बंद कर दिया है।
मेरठ, सहारनपुर, बागपत
आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ में भी सभी स्कूल और कॉलेजों को 10 जुलाई से बंद करने का आदेश दे दिया गया है। जी हां आपको बता दें कि 10 से 17 जुलाई तक सभी स्कूल, डिग्री कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। इसके अलावा बागपत, सहारनपुर में भी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में आने वाले सोमवार से यह स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें
बदायूं
वहीं बदायूं में भी कावड़ यात्रा के मद्देनजर डीएम मनोज कुमार के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा है कि कक्षा एक साथ आठ तक के विद्यालय शनिवार और सोमवार को बंद रहेंगे, वहीं मंगलवार को पहले जैसे खुलेंगे। जैसा कि हमने आपको बताया बीते मंगलवार को कांवड़ यात्रा शुरू हो गई। इसका समापन 15 अगस्त को होगा जब भगवान शिव को पवित्र गंगा जल अर्पित किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर
जानकारी दें दें कि कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला में सभी स्कूल-कॉलजे 8 दिन तक बंद रहेंगे। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज 08 जुलाई को बंद होंगे और 16 जुलाई 2023 को खुलेंगे। ऐसे में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यहां सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान 8 से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे।
‘ये’ परीक्षाएं स्थगित
दरअसल कावड़ यात्रा को देखते हुए मेरठ और मुजफ्फरनगर में पॉलिटेक्निक परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया है। जी हां जानकारी के लिए आपको बता दें कि 10 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं अब 21 जुलाई से शुरू होंगे और 26 जुलाई तक चलेंगे।