लखनऊ। यूपी सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को सुविधा देने के लिए पहल की है। इन लोगों के लिए अब अलग से काउंटर बनाए जाएंगे ये काउंटर परिवहन विभाग के कार्यालयों में होंगे। प्रदेश के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने काउंटर बनाए जाने को लेकर आदेश जारी किया है। मान्यता प्राप्त पत्रकार, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यूपी सरकार ने बड़ी सुविधा दी है। यूपी सरकार ने इन लोगों के लिए परिवहन कार्यालयों में अलग से काउंटर बनाए जाने का आदेश जारी किया है।
सिंह द्वारा बृहस्पतिवार को राज्य के सभी सम्भागीय परिवहन अधिकारियों और सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को भेजे गये आदेश में कहा है कि सभी सम्भागीय और सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन, वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र तथा सम्बन्धित अन्य कार्यों के लिये जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा महिलाओं की सुविधा के वास्ते अलग से काउंटर खोले जाएं।
इन वर्गों के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि परिवहन कार्यालयों में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से इन वर्गों के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा उनके लिये अलग से काउंटर सुनिश्चित किया जाए और काउंटर के सामने ही उनके बैठने की व्यवस्था भी की जाए। सिंह ने कहा कि इस आदेश से वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं को परिवहन कार्यालयों में होने वाली दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी।