UP BJP President Election: उत्तर प्रदेश की सियासत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए पहला नामांकन दाखिल कर दिया है, जिसके बाद उनका अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश भाजपा के नए मुखिया की तलाश अब खत्म होती नजर आ रही है। शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सियासी हलचल तेज रही। सभी की निगाहें अध्यक्ष पद के चुनाव पर टिकी थीं, जहां पंकज चौधरी ने सबसे आगे रहते हुए अपनी उम्मीदवारी की प्रक्रिया पूरी की।
खास बात यह रही कि किसी और नेता ने नामांकन नहीं भरा है, जिससे यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी ने उनके नाम पर अपनी मुहर लगा दी है।
‘सीएम योगी और डिप्टी सीएम बने प्रस्तावक’
इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान पार्टी की एकजुटता और पंकज चौधरी का कद साफ देखने को मिला। उनके नामांकन में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रस्तावक बने।
भाजपा कार्यालय पर पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी इस मौके पर वहां उपस्थित थे। इन बड़े चेहरों की मौजूदगी ने यह संदेश दे दिया है कि संगठन और सरकार दोनों का भरोसा पंकज चौधरी पर है।
‘ओबीसी चेहरे पर दांव और 2027 का लक्ष्य’
सूत्रों की मानें तो भाजपा के इस फैसले के पीछे एक बड़ी चुनावी रणनीति छिपी है। पंकज चौधरी कुर्मी समाज से आते हैं, जो ओबीसी (OBC) वर्ग का एक बड़ा हिस्सा है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में ओबीसी वोट बैंक बेहद अहम भूमिका निभाता है।
पार्टी का मकसद आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से अपनी बिसात बिछाना है। पंकज चौधरी को कमान सौंपकर भाजपा समाजवादी पार्टी (SP) के ‘पीडीए’ (PDA) फॉर्मूले को कमजोर करने और ओबीसी वोट बैंक को अपने पाले में एकजुट करने की कोशिश कर रही है।
‘पार्टी तय करेगी जिम्मेदारी’
नामांकन के बाद केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने बहुत ही सधे हुए शब्दों में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा के सभी सांसदों को बुलाया गया था। उन्होंने साफ किया कि पार्टी ही तय करेगी कि नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा।
हालाँकि, जिस तरह से पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई है और जैसा समर्थन उन्हें मिला है, उससे कयास यही लगाए जा रहे हैं कि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने का मन बना लिया है।
‘कल होगा नाम का आधिकारिक ऐलान’
चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने की जिम्मेदारी दोनों उप-मुख्यमंत्रियों को सौंपी गई थी। नामांकन की पूरी व्यवस्था डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संजय राय ने संभाली।
अब रविवार को मतदान की प्रक्रिया (यदि आवश्यक हुई) और नाम का आधिकारिक ऐलान होना है। यह लगभग तय है कि देश के सबसे बड़े सूबे में सत्ताधारी पार्टी की कमान अब पंकज चौधरी के हाथों में होगी।
मुख्य बातें (Key Points)
-
पंकज चौधरी ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए पहला नामांकन दाखिल किया।
-
सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बने प्रस्तावक।
-
किसी अन्य नामांकन के न होने से पंकज चौधरी का अध्यक्ष बनना लगभग तय।
-
2027 चुनाव और सपा के PDA दांव को देखते हुए ओबीसी (कुर्मी) चेहरे पर खेला दांव।
-
रविवार को नए अध्यक्ष के नाम का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।






