Uttar Pradesh Bank Strike : उत्तर प्रदेश में आज से बैंकों की सेवाएं लगातार चार दिनों तक प्रभावित रहने वाली हैं। 22 और 23 जनवरी को केंद्रीय श्रमायुक्त के समक्ष हुई मैराथन बैठक के असफल रहने के बाद यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 27 जनवरी 2026 को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इसके चलते राज्य के सार्वजनिक, निजी, ग्रामीण और सहकारी बैंक बंद रहेंगे।
बैठक में Indian Banks’ Association, वित्त मंत्रालय और United Forum of Bank Unions के बीच पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग पर कोई सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
चार दिन क्यों बंद रहेंगे बैंक
यूएफबीयू के अनुसार 24 जनवरी शनिवार, 25 जनवरी रविवार और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद 27 जनवरी को बैंक हड़ताल होने से बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। इस दौरान शाखा स्तर के लेन-देन, चेक क्लीयरेंस और ऋण से जुड़े काम बुरी तरह प्रभावित रह सकते हैं।
8 लाख कर्मचारी हड़ताल में होंगे शामिल
इस हड़ताल में सार्वजनिक, निजी, विदेशी, क्षेत्रीय ग्रामीण और सहकारी बैंकों में कार्यरत करीब 8 लाख बैंक अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। यूनियनों का कहना है कि सरकार की मंजूरी न मिलने के कारण उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
Five Day Banking Week पर क्यों अटका मामला
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डी.एन. त्रिवेदी ने बताया कि 7 दिसंबर 2023 के समझौता ज्ञापन और 8 मार्च 2024 के संयुक्त नोट में सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट कार्य समय बढ़ाकर शेष सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करने पर सहमति बनी थी। लेकिन अब तक सरकार की मंजूरी नहीं मिल पाई है।
पहले भी बदला जा चुका है बैंकिंग सिस्टम
यूनियनों का कहना है कि 2015 में 10वें द्विपक्षीय समझौते के बाद दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी लागू की गई थी। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक, एलआईसी और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन जैसी संस्थाओं में पहले से ही पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, जिससे बैंक कर्मियों में भेदभाव की भावना बढ़ रही है।
आम लोगों पर क्या पड़ेगा असर
बैंक बंद रहने से नकद निकासी, चेक क्लीयरेंस, लोन फाइलों और शाखा स्तर के काम ठप रह सकते हैं। इसका सीधा असर आम ग्राहकों के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों पर भी पड़ने की संभावना है।
मुख्य बातें (Key Points)
- यूपी में आज से चार दिन बैंक रहेंगे बंद
- 27 जनवरी 2026 को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल
- Five Day Banking Week की मांग पर सहमति नहीं
- करीब 8 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल में शामिल
- आम उपभोक्ताओं और कारोबार पर पड़ेगा असर






