फगवाड़ा (The News Air): केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने फगवाड़ा एवं होशियारपुर रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन के तहत विकास कार्यों का शिलान्यास किया। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने फगवाड़ा स्टेशन पर नवनिर्मित फुट-ओवर-ब्रिज तथा प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया। उन्होंने फगवाड़ा स्टेशन पर फाटक संख्या 79 तथा 80 पर दो अंडरपास (LHS) का शिलान्यास किया। रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए “अमृत भारत स्टेशन” योजना नाम से एक नई नीति बनाई है। जिसमें मल्टी-मॉडल एकीकरण, भवन के सुधार और स्टेशन के दोनों किनारों के एकीकरण की परिकल्पना की गई है ताकि रेल यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ सुखद यात्रा का अनुभव मिल सकें।
अमृत भारत स्टेशन योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है। इसमें स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है, जैसे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट/एस्केलेटर, सफाई, मुफ्त वाई-फाई, कियोस्क/स्टॉल आदि। इस योजना में प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, आवश्यकता के अनुसार रूफ प्लाजा, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, बैंक्वेट हॉल आदि की भी परिकल्पना की गई है।
अमृत भारत योजना के लिए फिरोजपुर मंडल के 18 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया गया है, इसमें लुधियाना, जालंधर कैंट, जम्मू तवी, फगवाड़ा, होशियारपुर, फिरोजपुर कैंट, मुक्तसर, फाजिल्का, कोटकपूरा, ढंडारी कलां, फिल्लौर, मोगा, पठानकोट, गुरदासपुर, उधमपुर, बैजनाथ पपरोला, बडगाम और कपूरथला स्टेशन हैं। इन स्टेशनों का अपग्रेडेशन लगभग 1133 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इसके अलावा ब्यास, अमृतसर, जालंधर सिटी, पालमपुर, पठानकोट कैंट, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशनों पर मास्टर प्लान बनाने हेतु कंसल्टेंसी का कार्य प्रगति पर है।
फगवाड़ा स्टेशन पर प्लेटफार्म शेल्टर, 2.5 लाख लीटर क्षमता वाली ओवरहैड टैंक ₹2.60 करोड़, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधा उपग्रेडेशन ₹2.56 करोड़, सॉफ्ट अपग्रेड, स्टेशन बिल्डिंग के प्रवेश द्वार, प्लेटफार्म शेल्टर, टॉयलेटस ब्लॉक, दूसरे प्रवेश द्वार पर राष्ट्रीय झंडा, उच्च स्तरीय प्लेटफार्म का निर्माण ₹12.50 करोड़, 12 मीटर फुट-ओवर-ब्रिज का निर्माण 13.64 करोड़, दो LHS 79 तथा 80 का निर्माण ₹7.6 करोड़ तथा वंदे भारत ट्रेन के रूट में टू लेन ROB निर्माण ₹46.90 करोड़ की लागत से ये सभी कार्य अनुमोदित है जो शीघ्र प्रारंभ होंगे।