मिली जानकारी के अनुसार बरेली जेल में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद से मिलने के लिए 11 फरवरी को असद, गुड्डू, गुमाम, उस्मान समेत कई कई शूटर और अन्य लोग आए थे। बताया जा रहा है कि ये लोग जब जेल के अंदर जा रहे थे तभी सीसीटीवी फुटेज में इनकी तस्वीरें कैद हो गईं।
https://twitter.com/sanjayjourno/status/1650180580213157888
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक पुलिसकर्मी गेट से जेल के अंदर घुसा और उसके पीछे असद, गुड्डू, गुलाम, उस्मान समेत कई लोग सीधे जेल के अंदर चले गए। इस दौरान गेट पर एक और पुलिस कर्मी खड़ा था, लेकिन उसने भी इतने लोगों को एक साथ अंदर जाने हुए नहीं रोका। बताया जा रहा है कि अशरफ से ,मुलाकात के बाद सभी ने उमेश पाल को मारने का प्लान तैयार किया।
गौरतलब है कि प्रयागराज में अतीक के गुर्गों ने 24 फरवरी को दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो गनरों को गोलियों और बम से हमला कर हत्या कर दी थी। इसके बाद UP STF ने इस हत्याकांड में शामिल असद और गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया। बाद में अस्पताल ले जाते समय माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की भी तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था।