वहीं इस बड़े कदम से ठाकरे गुट के शिवसैनिकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे 23 अप्रैल को जलगांव जिले में सभा करेंगे। जानकारी हो कि, एक शिंदे की बगावत से जलगांव जिले में शिवसेना को तगड़ा झटका लगा है। पता हो कि शिंदे के साथ अकेले जलगांव जिले के पांच विधायक भी गए हैं। जिसमें पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल भी शामिल हैं। इससे अब यह तय है कि उद्धव ठाकरे जलगांव जिले में सभा करेंगे और इस बार वे सभी बागी विधायकों को यहां जमकर खरी-खोटी सुनाएंगे।
इधर उद्धव ठाकरे की जलगांव में सभा की खबर और तारीख पक्की होते ही राज्य के ठाकरे गुट के सभी नेता और कार्यकर्ता इस महत्वपूर्ण सभा की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं इस कार्यक्रम के लिए ख़ास योजना बनाई गई है, साथ ही ही सारे कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझ कर इस सभा को कामयाब करने की तैयारियों में जुट गए हैं।