मुंबई,19 फरवरी (The News Air) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद समाजवादी पार्टी (SP) नेता अबु आजमी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को इस्लाम के खिलाफ बताया है। मुंबई के कुर्ला में एक कार्यक्रम के दौरान अबु आजमी ने मुसलमानों से कहा कि देश के हालात काफी खराब हैं। ऐसे में मुसलमानों को अपने दस्तावेज निकाल लेने चाहिए। अबु आजमी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को इस्लाम के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए हमें शिक्षा पर जोर देना पड़ेगा।
आजमी बोले, फिर से होगा विरोध : अबु आजमी ने कहा कि आज वे लोग हमें इस मुल्क से निकालना चाहते हैं जो उस वक्त पर वफादार नहीं बल्कि गद्दार थे। अबु आजमी ने कहा ये लोग अंग्रेजों के गुलाम थे और तलवे चटाते थे। अबु आजमी ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि आज ये लोग सत्ता में आकर बैठे हैं और हमारा इम्तिहान ले रहे हैं। मुझसे सर्टिफिकेट मांग रहे हैं। अबु आजमी ने कहा कि एक बार और कोशिश की गई थी तब मुल्क के कोने-कोने में लोग जमा हो गए थे। अबु आजमी ने तब हमारी बहनों ने कड़ा विरोध किया था आजमी ने कहा मुझे भरोसा है कि अगर ये कानून लगाए गए तो फिर मुल्क में इसका विरोध होगा।