फरीदकोट (The News Air) पंजाब सरकार के दावों से बिल्कुल उलट फरीदकोट अनाज मंडी में गेहूं की लिफ्टिंग की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती हुई दिखाई दे रही है। बेमौसम बारिश से खुले आसमान के नीचे लिफ्टिंग के इंतजार में पड़ी लाखों गेंहू की बोरियों के होने का भी अंदेशा बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए अधिकारियों द्वारा लिफ्टिंग ठेकेदारों और मजदूरों की एक बैठक मार्केट कमेटी दफ्तर फरीदकोट में बुलाई गई।
बैठक के दौरान ट्रक यूनियन के 2 धड़े आपस में ही एक-दूसरे भिड़ गए और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी मे मारपीट करने लगे। जैसे-तैसे पुलिस ने हालातों को काबू किया, लेकिन उक्त मारपीट की घटना में दोनों धड़ों के कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में करवाना पड़ा। वहीं मंडी में तनाव बरकरार है और विवाद भी वहीं का वहीं खड़ा है।
पुलिस की मौजूदगी में आपस में मारपीट करते ट्रक यूनियनों के सदस्य।
जबरदस्ती दबाव बनाने का आरोप लगा
मारपीट में घायल लखबीर सिंह ने बताया कि उनके ग्रुप द्वारा लिफ्टिंग का ठेका लिया गया है, परंतु कुछ लोग उनकी गाड़ियों को खाली नहीं करने के दे रहे हैं। उनके ऊपर जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है कि वह स्थानीय ट्रकों को ही लिफ्टिंग के लिए लें, जबकि उन्होंने जो टेंडर लिया है, उसमें ऐसा कहीं नहीं लिखा है। इन्हीं लोगों के कारण लिफ्टिंग का काम प्रभावित हो रहा है।
वहीं दूसरे धड़े का आरोप है कि लिफ्टिंग ठेकेदार जबरदस्ती डाला मांग रहा है, जो गैर कानूनी है। स्थिति को बिगड़ते देख बैठक को बर्खास्त कर दिया गया और पुलिस अधिकारियों द्वारा हालत को कंट्रोल किया गया।